राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय निरीक्षण
निरीक्षण में 88.92 वित्तीय प्रगति के साथ 76.08 प्रतिशत मिली भौतिक प्रगति
मण्डलायुक्त ने धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश
मण्डलायुक्त ने निरीक्षण में पाया कि शैक्षणिक भवन भाग-दो, प्रशासनिक एवं पुस्तकालय भवन में भूतल व प्रथम तल का कार्य पूर्ण हो चुका है। द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ तल पर फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। शैक्षणिक भवन भाग-एक में स्ट्रक्चर एवं एएसी ब्लॉक का कार्य पूर्ण है, खिड़की-दरवाजे, प्लास्टर, फ्लोरिंग, विद्युतीकरण और प्लंबिंग का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार पुरूष एवं महिला छात्रावास में द्वितीय तल की छत का कार्य पूर्ण है, एएसी ब्लॉक, खिड़की-दरवाजे, प्लास्टर एवं फ्लोरिंग का कार्य प्रगति पर है।
Raja Mahendra Pratap Singh University Aligarh कुलपति आवास, पुलिस चौकी, कर्मचारी आवास, गैरेज का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अन्य बड़े आवासों में स्ट्रक्चर, एएसी ब्लॉक, प्लास्टर, खिड़की-दरवाजे का फ्रेम का कार्य पूर्ण, विद्युतीकरण एवं पेंटिंग का कार्य प्रगति पर है। मण्डलायुक्त ने निरीक्षण में पाया कि 88.92 वित्तीय प्रगति के साथ अभी तक 76.08 प्रतिशत भौतिक प्रगति प्राप्त की गई है।
मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मौसम भी प्रतिकूल नहीं है, धनराशि र्प्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, ऐसे में कार्य में देरी होना कम्पनी की कार्यक्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।