IRCTC ने टिकट बुकिंग नियमों में किये बदलाव, ट्रेन में यात्रा करने से पहले जानकारी एक बार यहां देख लें,

जो लोग ट्रेन से अधिक यात्रा करते हैं उन्हें इस बदलाव से बहुत ही फायदा होने वाला है।
पहले, IRCTC account से एक महीने में minimum 6 टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते थे। इसलिए अगर 6 से ज्यादा लोग होते तो टिकट मिलना मुश्किल हो जाता। लेकिन अब नियमों में बदलाव से IRCTC के खाते से Adhar Card को लिंक कर 6 की जगह एक महीने में 12 टिकट बुक हो सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको Adhar number को अपने IRCTC खाते से लिंक करना होगा।

आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया…

इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक E–Ticket वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होगा:–

  • User ID( यूजर आई डी) Passward (पासवर्ड) डाल के login करना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पे जा के (My Account) section open कर Adhar KYC पे क्लिक करें।
  • फिर next page पर अपना Adhar number डालें और send OTP पे क्लिक करें।
  • Adhar link mobile number पे otp generate number ayega उसे लिख के page submit करे।
  • Adhar से जुड़ी जानकारी देखने के बाद नीचे ‘Verify’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके mobile number पर एक मैसेज आएगा कि KYC details को सफलतापूर्वक अपडेट कर दिया गया है।

इस तरह आप अपने Adhar aur IRCTC account को लिंक करके 6 से अधिक टिकट बुक कर सकते हैं।

By: Tanwi Mishra

Current News और रोचक खबर पढ़ने के लिए hindrashtra के सोशल मीडिया को फॉलो करें और हम से जुड़े और अपना फीडबैक वहां जरूर दें।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store