तंग गली मैं लगे वोटर्स के जाम जुलूस का नाम दिया जा रहा है ओवैसी नेता यामीन अब्बासी

समाजवादी पार्टी से आए ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन में ओवेसी के नेता यामीन अब्बासी अलीगढ़ के जमालपुर के बदाम नगर वार्ड नंबर 85 के प्रत्याशी है.

चुनाव के दिन जुलूस निकालकर वोट मांगने का लगा आरोप पर यामीन अब्बासी कहते हैं यह सत्तापक्ष की पार्टी द्वारा प्रशासन के द्वारा दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना यह है कि मैं और मेरी प्रत्याशी पत्नी जिस गाड़ी की परमिशन है उस गाड़ी से जा रहे थे जहां हमारे टेबल लगा था जहां पर पर्चियां रखी थी वहां पर मुझे देख वहां पर्ची बांटने वाले मुझसे राय मशवरा करने आ गए और उसी वक्त वीडियो बनाकर बताया जा रहा है की जुलूस निकाला गया कोई मुझे बताएं की एक गाड़ी से कोई जुलूस निकाल सकता है जिसका परमिशन हमारे पास मौजूद हो जुलूस में एक से ज्यादा गाड़ियां आती है पर मैं अपनी परमिशन वाली गाड़ी में अपनी पत्नी और 2 लोगों के साथ मौजूद था जिसे सत्ता पक्ष के कहने पर प्रशासन द्वारा दबाव बनाया जा रहा है हालांकि हम पर कोई मुकदमा होगा तो उसकी कानूनी प्रक्रिया के तौर पर जवाब दिया जाएगा क्योंकि गली तंग है और वहां पर जो आसपास के जो लोग हैं वहां के वोटर हैं वह कोई जुलूस में आए मेरे समर्थक नहीं।

असदुद्दीन ओवैसी के अलीगढ़ वार्ड नंबर 85 के नेता एमआईएम प्रत्याशी ने मतदान केंद्र के निकट जुलुस निकलने का लगा आरोप।

11 मई 2023 अलीगढ़ नगर निगम के चुनाव के दौरान वार्ड नं 85 में एमआईएम के प्रत्याशी मो यामीन अब्बासी ने मतदान केंद्र से 100 मीटर की दुरी पर जुलुस निकालने का आरोप लगा है। जिसपर अन्य दलों के प्रत्याशियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जुलुस को रुकवाया और वीडियो ग्राफी कर जोनल मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट देने की बात कही। अन्य दलों के एजेंटों ने आरोप लगाया कि एमआईएम के प्रत्याशी यामीन अब्बासी मतदान के दिन मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे थे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store