JMI VC Prof. Najma Akhtar को Lifetime Achievement Award-Academia मिला

JMI VC Prof. Najma Akhtar receives Lifetime Achievement Award-Academia

जेएमआई वीसी प्रो. नजमा अख्तर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-एकेडेमिया मिला

नई दिल्ली, 10 सितंबर की खबर के मुताबिक जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर (पद्म श्री) को 08 सितंबर, 2023 को होटल नोवोटेल में आयोजित एक शानदार पुरस्कार समारोह में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-एकेडेमिया’ प्रदान किया गया।

टीमलीज़ एडटेक द्वारा आयोजित “मेकिंग इंडिया एम्प्लॉयेबल” शीर्षक वाले भव्य सम्मेलन और पुरस्कार समारोह में डॉ. रघुनाथ अनंत माशेलकर (पद्म विभूषण) द्वारा उन्हें प्रदान किया गया।

शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों से युक्त एक मजबूत जूरी पैनल ने शिक्षा को रोजगार से जोड़ने के उनके महान प्रयासों के लिए उन्हें पुरस्कार के लिए चुना।

मेकिंग इंडिया एम्प्लॉयेबल अवार्ड्स’ शिक्षा, रोजगार और कौशल के क्षेत्र में व्यक्तिगत उत्कृष्टता, नवाचार और वास्तविक दुनिया के प्रभाव का उत्सव है।

ये पुरस्कार उन सर्वोत्तम लोगों को प्रदान किए जाते हैं जो भारत को रोजगार योग्य बनाने के सामान्य लक्ष्य की दिशा में अनुकरणीय योगदान प्रदर्शित करते हैं।

टीमलीज़ एडटेक एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के मिशन पर है जो प्रत्येक शिक्षार्थी को रोजगार योग्य बनाता है। वे उच्च शिक्षा संस्थानों को अपने छात्रों को सही आरओआई, सीखने के परिणाम और सेवा का स्तर प्रदान करने में सक्षम बनाते हैं और नियोक्ताओं को उत्पादकता और प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करने में मदद करते हैं।

अपने जनपद की बड़ी खबर खुद लिखे पत्रकारिता से जुड़ने हेतु
एवं विज्ञापन के लिए ‌संपर्क करें। WhatsApp Only: 9927373310

ख़बर एवं सूचना, प्रेस विज्ञप्ति भेजें। hindrashtran@outlook.com

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store
%d bloggers like this: