JMIU VC भारत की राष्ट्रपति द्वारा सऊदी क्राउन प्रिंस के सम्मान में आयोजित बैंक्वेट में हुईं शामिल

JMI VC attends Banquet hosted by President of Bharat to honor Saudi Crown Prince

जामिया वीसी भारत की राष्ट्रपति द्वारा सऊदी क्राउन प्रिंस के सम्मान में आयोजित बैंक्वेट में हुईं शामिल

जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर (पद्मश्री) ने भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा 11 सितंबर, 2023 को राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री, महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के सम्मान में आयोजित बैंक्वेट में शामिल हुईं।

समारोह के दौरान, उन्होंने भारत के माननीय प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों और मेहमानों से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा, “भारत-सऊदी अरब साझेदारी का आर्थिक घटक भी हाल के वर्षों में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारत में कई अलग-अलग क्षेत्रों में सऊदी निवेश बढ़ाने के पर्याप्त अवसर हैं.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store