जामिया कर्मचारियों (एलडीसी/यूडीसी) हेतु हिंदी कार्यशाला का आयोजन

नई दिल्ली, 23 जून: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के राजभाषा हिन्दी प्रकोष्ठ द्वारा आज 23 जून 2022 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया| “जामिया कर्मचारियों (एलडीसी/यूडीसी) हेतु हिंदी कार्यशाला” विषयक कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जामिया के कर्मचारियों को सरल तरीके से हिंदी टाइपिंग का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था ताकि कार्यालय में हिंदी का काम करने में स्टाफ को आसानी हो और वह निरंतर अपने कार्यालय के काम में हिंदी का ज़्यादा अच्छे ढंग से उपयोग भी कर सकें।

कार्यशाला का आयोजन जामिया के ही एफटीके सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र (सीआईटी) की कंप्यूटर लैब में किया गया। निदेशक, सीआईटी डॉ. शाने काज़िम नक़वी ने सीआईटी के बारे में चर्चा करते हुए विषय से संबंधित अपने अनुभव साझा किए।

विषय विशेषज्ञ के तौर पर एफटीके सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र, जामिया के सिस्टम एनालिस्ट श्री अज़ीजउल्लाह ख़ान को आमंत्रित किया गया था, जिन्होने प्रतिभागियों को विषय से संबंधित बारीकियों और उनके अनुप्रयोगों से अवगत कराया, जिसमें प्रतिभागियों ने गहरी और गंभीर रुचि व्यक्त की, जोकि बीच-बीच मे जारी प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान प्रतिभागियों के प्रश्नों के माध्यम से स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

कार्यशाला में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ, जामिया के प्रभारी श्री खालिद शमशाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra