UPSC 2021 Topper Shruti Sharma का जामिया मिलिया इस्लामिया से रिश्ता क्या है

UPSC Civil Service Final Result 2021, Shruti Sharma Topper: संघ लोक सेवा आयो‍ग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्‍जाम (CSE) 2021 मैं श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है.

श्रुति शर्मा इतिहास की स्टूडेंट है और जामिया मिलिया इस्लामिया कि आरसीए कोचिंग से तैयारी कर आईएएस की परीक्षा में देशभर में नंबर वन रैंक हासिल की है।

यूपीएससी टॉपर 2021 श्रुति शर्मा का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला से है उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

UPSCE Topper 2021 Shuruti Sharma IAS ने देश के सबसे मुश्किल परीक्षा की तैयारी जामिया मिलिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग अकैडमी Jamia RCA से की है.

आपको बता दें जामिया मिलिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग सेट टॉपर श्रुति शर्मा समेत कुल 23 कैंडीडेट्स ने सफलता हासिल की है।

श्रुति शर्मा आईएएस ने कहा मैं जामिया मिलिया इस्लामिया कोचिंग की आरसीए की आभारी हूं मेरे जीवन में हर किसी का योगदान रहा है उन्होंने अपने कॉलेज सेंट स्टीफेंस जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की भी भूमिका बताई हालांकि उन्होंने मास्टर्स में एडमिशन लिया था जो पूरा नहीं कर पाएंगे उससे पहले यूपीएससी की तैयारी के लिए मन बना लिया और आरसीए जामिया एंट्रेंस पास करके उस में एडमिशन ले लिया और यूपीएससी की तैयारी करने में लग गई।

श्रुति शर्मा ने कहा कि जब मैंने रिजल्ट में अपने पहले नंबर पर नाम देखा तो यकीन नहीं हुआ और कई बार चेक किया और फिर इत्मीनान होने के बाद अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी।

जानकारी के लिए बता दूं यूपीएससी टॉपर 2021 में टॉप 3 में लड़कियों ने अपना दबदबा बनाए रखा श्रुति शर्मा पहले नंबर पर दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल, तीसरा नंबर पर गामिनी सिंगल रही।

श्रुति शर्मा आईएएस टॉपर यूपीएससी 2021 ने बताया एक मॉक इंटरव्यू के वीडियो में कि उन्हें नई चीज़ सीखने और नए कल्चर के बारे में जानने में रुचि है वह किताब और सिनेमा से समाज को समझने की कोशिश करती हैं और उन्होंने अपने सफलता का सुरेश जामिया मिलिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग Jamia RCA को दिया।

यूपीएससी टॉपर 2021 श्रुति शर्मा आईएएस से मिलने जामिया मिलिया इस्लामिया के वाइस चांसलर नजमा अख़्तर, पहुंची परिवार से मुलाकात की।

अपने जनपद की बड़ी खबर खुद लिखे पत्रकारिता से जुड़ने हेतु
एवं विज्ञापन के लिए ‌संपर्क करें। WhatsApp Only: 9927373310

ख़बर एवं सूचना, प्रेस विज्ञप्ति भेजें। hindrashtran@outlook.com

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store
%d bloggers like this: