जमीअत उलमा हिंद का अलीगढ़ प्रशासन को ज्ञापन मुस्लिम इबादतगाहो का सुरक्षा प्रदान करें प्रशासन

अलीगढ़: हनुमान शोभा यात्रा और रामनवमी के मौके पर जिस तरीके से मुसलमानों के मस्जिद को टारगेट किया गया है अलीगढ़ के मानक चौक रफातगंज शहर अलीगढ़ की मस्जिद पर पर दो व्यक्तियों ने जान बुझकर जिस तरीके से इमारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की इसकी सूचना जमीयत उलेमा अलीगढ़ ने जिला अधिकारी महोदय को दी।

मौलाना मोहम्मद फाजिल साहब ने बताया जिस तरीके से मुस्लिम समुदायों की इबादतगहो पर शरारती तत्वों की तरफ से जगह-जगह हमले किए जा रहे हैं अजान और नमाज में खलल डालने की कोशिश की जा रही है मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत की एक व्यापक अभियान चलाई जा रही है और अलीगढ़ में भी यह तनाव स्थिति पैदा की जा रही है और आप से निवेदन है कि शांति की स्थिति बनाए रखी जाए।

मुफ्ती अकबर कासमी ने कहा कि जिस तरीके से रफात गंज शहर अलीगढ़ की मस्जिद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई जिसमें निसार अहमद नामक व्यक्ति घायल हो गया और इस घटना से वहां भय का माहौल है।

जमीअत उलमा हिंद अलीगढ़ के सरपरस्ती कर रहे मौलाना मोहम्मद फाजिल साहब और मुफ्ती अकबर कासमी साहब अलीगढ़ प्रशासन से निवेदन किया कि सीसीटीवी कैमरे में देखा जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए और जनता का विश्वास जीतने की कोशिश की जाए और साथ ही अलविदा जुम्मा तथा ईद दोनों एक साथ आ रहे हैं हमें सुनिश्चित करें कि सब कुछ शांति का माहौल बना रहे।

ज्ञापन के दौरान मौलाना मोहम्मद फाजिल कासमी साहब, डॉक्टर अतीक उर रहमान कासमी साहब, कारी अब्दुल कयूम साहब, मुफ्ती अकबर कासमी साहब, मौलाना अब्दुल मदनी साहब, राहत सुल्तान एवं अफरोज आलम कासमी साहब, कारी मिकाइल साहब अन्य लोग भी मौजूद थे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store