Jharkhand News शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का देहांत CM हेमंत सोरेन हुए भावुक

Jharkhand: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में इलाज के दौरान हुआ देहांत, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए भावुक

Jharkhand: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का निधन हो गया है। उन्होंने चेन्नई में अंतिम सांस ली है। बीते दिनों उनके स्वास्थ्य में गड़बड़ी होने के बाद चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना की चपेट में आने के बाद से ही उनके स्वास्थ्य में लगातार गड़बड़ी देखने को मिल रही थी।

बीते 14 मार्च को उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया था। पहले उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन तबीयत स्थिर नहीं हुई तो उनको चेन्नई रेफर कर दिया गया था क्योंकि वहीं उनका लंग्स ट्रांसप्लांट हुआ था। शिक्षा मंत्री के पारस अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अस्पताल में जाकर उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद सीएम ने ट्वीट कर कहा भी था कि फाइटर हैं हमारे टाईगर दा ।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, झारखण्ड के एक कर्मठ योद्धा को खोया है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जगन्नाथ महत्व के निधन पर शोक जताया है उन्होंने इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए ट्वीट कर कहा है “अपूरणीय क्षति! हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखण्ड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया। चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”

झरखड़ से जबाज़ शोहेब की रिपोर्ट।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store