JMI जामिया छात्र मुन्ना खालिद को मिला CM Kejriwal द्वारा दिल्ली राज्य अवार्ड मिला

Jamia Millia Islamia University JMI student Munna Khalid gets Delhi State Award for outstanding performance in sports

जामिया के पी. एच. डी के छात्र मुन्ना खालिद को उनके खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिल्ली राज्य अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

यह अवार्ड दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री, श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिनांक 09.10.2023 को शाह ऑडिटोरियम में दिया गया।

गौरतलब है कि यह अवार्ड प्रत्येक वर्ष एक पुरुष और एक महिला को दिया जाता है। मुन्ना खालिद दिल्ली के एकमात्र ऐसे बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरा बैडमिंटन में दिल्ली के साथ -साथ देश का भी नाम रोशन किया है।

मुन्ना खालिद की इस उपलब्धि के लिए जामिया की कुलपति प्रोफ़ेसर नजमा अख्तर ने उनको बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुन्ना खालिद का सपना आने वाले एशियाई खेलों व पैरालिंपिक में देश का नाम रोशन करना हैं। मुन्ना खालिद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से हिंदी साहित्य में पी. एच. डी के छात्र हैं| इससे पहले मुन्ना खालिद ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी. ए (ऑनर्स), एमएसडब्ल्यू, और एम. ए हिंदी भी किया है।

इस तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Follow the hindrashtra.com🇮🇳Hind Rashtra हिन्द राष्ट्र ھند راشٹر🌹 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaADevzLikg6QEd4T52R

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store