जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के हिंदी विभाग में पीएचडी के छात्र मुन्ना खालिद ने पांचवी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022-23 में दो कांस्य पदक हासिल किये हैं। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय एवं गर्व फाउंडेशन द्वारा भारतीय पैरालिम्पिक समिति एवं बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में इस चैंपियनशिप का आयोजन 23 से 26 मार्च, 2023 के बीच लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था l
मुन्ना खालिद ने एकल स्पर्धा में एक कांस्य पदक और अपने सहयोगी खिलाडी नीरज के साथ युगल स्पर्धा में दूसरा कांस्य पदक हासिल किया। इस मौके पर खालिद ने कहा, ” मेरा सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैरालंपिक में भारत के लिए पदक जीतने का है।”
अभी हाल ही में दिनांक 15 मार्च 2023 को दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप 2023 में मुन्ना खालिद ने स्वर्ण पदक जीता था और दिल्ली के चैंपियन बने थे । इससे पहले भी मुन्ना खालिद कई राष्ट्रीय स्तर व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीत चुके हैं l खालिद दुनिया में 26वें, एशिया में 14वें तथा भारत में तीसरे स्थान पर है l
पीएचडी से पहले खालिद ने जामिया से बीए (ऑनर्स) हिंदी, मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) और एमए (हिंदी) कार्यक्रम भी किए हैं।