फ़लाह फ्रण्ट (ब्लड डोनेट ग्रुप)जौनपुर यूनिट का कारनामा
मरीज़ को रक्त देने लिये जौनपुर से वाराणसी के सफर
जौनपुर,16 फरवरी ( प्रेस नोट) अल फ़लाह फ्रण्ट के ब्लड डोनेट ग्रुप जौनपुर यूनिट ने एक मरीज़ को रक्त देने के लिये वाराणसी तक की यात्रा कर मानवता की मिसाल क़ायम की।बात दें कि सऊद शेख नामक रोगी को 6 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी तो मुफ़्त में 286 से अधिक रोगियों को ब्लड देने वाली संस्था अल फ़लाह फ्रण्ट जौनपुर यूनिट ने वाराणसी में जाकर होमी भाभा अस्पताल में रक्क्तदान किया।रक्क्तदान करने वाले अल फ़लाह फ्रण्ट के एडवोकेट अहमद सिद्दीकी,मुहम्मद अशरफ,मुहम्मद राशिद,डॉक्टर आकिब और मुहम्मद दानिश रहे।इस अवसर पर इनके साथ अल फ़लाह फ्रण्ट के ख़लीकुर्राहमान और नफ़ीस अहमद भी मौजूद थे।इस से पूर्व इस मरीज़ को अल फ़लाह फ्रण्ट के समीर शेख़ ने 110 किमी का सफर तय करके आधी रात में अपना ब्लड दिया था।इस अवसर पर अल फ़लाह फ्रण्ट अध्यक्ष और ब्लड डोनेट ग्रुप के संस्थापक पत्रकार ज़ाकिर हुसैन ने जनता से ब्लड डोनेट ग्रुप से जुड़ने की अपील दुहराई।