कालेकोटवालेडॉटकॉम व नेशनल जनरल फॉर लीगल रिसर्च एंड इनोवेटिव आइडियास ने किया राष्ट्रीय स्तर वाद विवाद प्रतियोगिता “तर्क व्यूह 2.0” का आयोजन

कालेकोटवालेडॉटकॉम व नेशनल जनरल फॉर लीगल रिसर्च एंड इनोवेटिव आइडियास द्वारा राष्ट्रीय स्तर वाद विवाद प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण “तर्क व्यूह 2.0” का आयोजन किया गया।

“तर्क व्यूह 2.0” प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के विभिन्न विश्वविद्यालयों व कॉलेजों से लगभग 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया। प्राथमिक चरण में प्रतिभागियों को विषयों के आधार पर चार समूहों में बांटा गया जिस में उन्होंने चयनित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्राथमिक चरण में 10 प्रतिभागियों को अंतिम चरण हेतु चयनित किया गया।
प्रतियोगिता के प्रथम चरण में ओपिनियन पोल पर प्रतिबंध, बिटकॉइन व अन्य क्रिप्टोकरेंसी, आत्मनिर्भर भारत, जनसंख्या नियोजन कानून के विषयों पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में एड. शैलेन्द्र सिंह ( लखनऊ हाई कोर्ट ) ,एड. मानसी बजाज, एड. सोफिया भांबरी (दिल्ली हाई कोर्ट) , आइशा सिंह (अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय, दिल्ली) आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई और निर्णायक मंडल द्वारा अपना निर्णय दिया गया जिस के आधार पर अंतिम चरण हेतु प्रतियोगियों का चयन किया गया।
प्रतियोगिता के अंतिम चरण में प्रतिभागियों ने “यह सदन मानता है कि शिक्षा में आरक्षण न्यायोचित है” विषय पर एक दूसरे के समक्ष अपने तर्क वक्तव्य प्रस्तुत किये। अंतिम चरण में प्रतियोगियों में से विजेताओं के चयन हेतु निर्णायक मंडल में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट की वकील आस्था चड्डा, शारदा विश्वविद्यालय विधि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के व्यक्तव्यों के पश्चात एडवोकेट आस्था चड्डा ने सभी प्रतिभागियों को उनके वक्तव्यों के आधार पर अपने सुझाव भी दिए।
प्रतियोगिता में महारानी कॉलेज जयपुर की कशिश गुप्ता ने प्रथम, कलिंगा विश्वविद्यालय के आयुष पाल ने द्वितीय एवं एएमयू सिटी स्कूल के शौर्य प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रावल कॉन्वेंट स्कूल फरीदाबाद के धैर्य प्रताप सिंह एवं ओएलएफ स्कूल की माधवी चौहान को विशेष नामांकन दिया गया। इसी के साथ लॉ स्कूल देहरादून के अनुज मिश्रा व दिव्या पांडे को शैली के आधार पर पुरुस्कृत किया गया।
कालेकोटवाले डॉट कॉम के संस्थापक अभिषेक गुप्ता एवं अश्वनी सिंह ने प्रतिभागियों के की प्रशंसा की व उन्हें आगे भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया ।
वहीं राष्ट्रीय वादविवाद प्रवक्ता व प्रदेश स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों में जिला व जोन का प्रतिनिधित्व करने वाले अनुपम गुप्ता ने प्रतिभागियों की तर्क क्षमता, प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा की व उन्हें भविष्य में विभिन्न स्तरों पर उज्जवल प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने आयोजक समिति को सफल आयोजन पर बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में मुख्य संयोजक के तौर पर रितिक सिंह जादौन, देवांशी बाजपेयी की अहम भूमिका रही । सृष्टि चौधरी, कृतिका नारवरिया, श्रेया सिंह, पुष्पम सिंह, अरीब इब्राहीम, अमृषा कुमारी, निशत फातिमा, सिंधुजा सिंह, अनिकेत चौधरी रहे व इन्होंने दो दिन चले वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन भी किया।
Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra