रिपोर्ट को पढ़ने के बाद अपनी राय नीचे कमेंट में जरूर दें।
Kannur-Bengaluru Express: कर्नाटक (Karnataka) में आज सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) होने से टल गया।
सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस (Kannur-Bengaluru Express) के 5 डिब्बे बेंगलुरू मंडल के टोपपुरू-सिवदी के बीच अचानक पटरी से उतर गये।
डिब्बों को निकालने के लिए पटरी को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस आज सुबह जब टोपपुरू-सिवदी के बीच से गुजर रही थी तभी अचानक पहाड़ के पत्थर टूटकर नीचे गिरने लगे।
पटरियों पर पत्थर आ जाने के कारण कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। ड्राइवर में समझदारी दिखते हुए तुरंत ट्रेन को रोक दिया, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दक्षिण पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने हादसे का जायजा लिया।पटरियों के पास से पत्थरों को हटाने का काम जारी है।
दक्षिण पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के समय सभी 2348 यात्री सुरक्षित हैं। किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
हादसे के बाद बेंगलुरु DRM श्याम सिंह बड़े अधिकारियों की डिविजनल टीम, डॉक्टर और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, और वहां की स्तिथि की जानकारी ली सेलम के DRM भी मौके पर मौजूद थे।
रेलवे के अधिकारीयो ने स्थिति को अच्छे कंट्रोल कर रखा हैं। किसी भी यात्रियों को कोई तकलीफ न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।फंसे यात्रियों के लिए पानी और अन्य व्यवस्था की गई है। रेलवे की ओर से हेल्प डेस्क चालू की गई- होसर- 04344-222603, बेंगलुरु- 080-22156554 और धर्मपुरी- 04342-232111.
By: Tanwi Mishra