केजरीवाल बोले, जब भाजपा चुनाव हार रही होती है तो एजेंसी को छोड़ देती है-

Punjab चुनावो को सिरगर्मी के बीच केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला साथ ही केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पर भी शिकंजा कसा।

केजरीवाल ने कहा कि जैन के ऊपर पहले भी केंद्र सरकार ने दो बार रेड करवाई थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। जब बीजेपी कहीं चुनाव हार रही होती है तो वो एजेंसी को छोड़ देती है।

जाने सीएम का पूरा बयान

केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी जी की तरह नही रोएंगे। वह तो बुरी तरह से बौखलाएं हुए हैं क्योंकि उन्होंने गलत काम जो किया हुआ है। ईडी ने मोटे-मोटे नोट पकड़े हैं। हमें किसी तरह का डर नहीं है क्योंकि हमने कभी भी कोई गलत काम नहीं किया।

उन्होंने आरोप लगाया है कि, जब भी भाजपा को पता चलता है कि वह हार रही है, तो वह सभी केंद्रीय एजेंसियों को अपने विरोधियों के पीछे लगा देती है, चूंकि चुनाव हैं, इसलिए छापेमारी और गिरफ्तारियां की जाएंगी। हमें इस तरह की छापेमारी और गिरफ्तारियों का डर नहीं है क्योंकि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra