King Khan Birthday Special: रेलवे स्टेशन की बेंच पर रात गुजारने के बाद बोले थे शाहरुख खान- ‘एक दिन इस शहर पर करुंगा राज’

बॉलीवुड के बादशाह और रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। जब भी किंग खान का नाम हमारे जहन में आता है तो अक्सर हमें शाहरुख का रोमांटिक अंदाज याद आता है। उनके रोमांटिक डायलॉग्स याद आ जाते हैं। बता दें इंडस्ट्री को रोमांस करना सिखा चुके शाहरुख ने कई फिल्मों में निगेटिव रोल भी किए हैं।

मुश्किल दौर: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान आज 55 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान ने करियर की शुरुआत में बेहद संघर्ष किया।

एक वक्त अपनी गर्लफ्रेंड गौरी की तलाश में उन्हें मुंबई के रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी थी। भले ही उनकी ‘बादशाहत’ में आज थोड़ी कमी आ गई हो लेकिन अपने लंबे फिल्‍मी करियर में उन्‍होंने कुछ ऐसी फिल्‍में की हैं जो माइलस्‍टोन हैं। इन फिल्‍मों के डायलॉग्‍स आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं।

दोस्ती की मिसाल

बीते कुछ सालों में शाहरुख खान ने कई बार उतार चढ़ाव देखे हैं। शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में बहुत से सितारों के साथ दोस्ती की।

काजोल, रानी मुखर्जी, फराह खान, करन जोहर आदि बडे़ ही खास दोस्तो मैं गिने जाते है। शाहरुख और जूही चावला कई हिट फिल्मों में एकसाथ काम कर चुके हैं।

दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैन्स भी काफी पसंद करते रहे हैं। खास बात ये कि ये दोनों सिर्फ गहरे दोस्त ही नहीं हैं बल्कि बिजनेस पार्टनर्स भी हैं। दोनों आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के साझा मालिक हैं।

क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी, जिसके बाद  अभिनेत्री जूही चावला आर्यन की जमानती बनी हैं। अभिनेत्री जूही चावला ने उनकी एक लाख रुपये का बॉन्ड भरकर जमानत ली है।

वही बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और सलमान खान एक दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाते हैं। ऐसे में मुश्किल घड़ी में सलमान अपने दोस्त से मिलने गए थे।

इस वक्त समंदर किनारे मौजूद ‘मन्नत’ को जिस तरह से सजाया गया है वह फैन्स का ध्यान खूब खींच रहा है।उनका आलीशान बंगला किसी जन्नत से कम नहीं.. 

By: Tanwi Mishra

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store