Delhi| जवाहर नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) को उसका नया कुलपति मिल गया है। इस बार JNU को कुलपति के रूप में महिला मिली है। जिनका नाम प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी है। यह यहां से पूर्व पुणे स्थित सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रही है। कुलपति के रूप में इनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। बता दें यह प्रथम बार है जब JNU में किसी महिला को कुलपति बनाया गया है।
जाने क्या है JNU कुलपति की शैक्षणिक योग्यता:-
वर्तमान में JNU ने जिसे अपना कुलपति बनाया है वह एक महिला है। इन्होंने फिलॉसफी में मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री हासिल की है। इसके बाद इन्होंने 1988 में गोवा यूनिवर्सिटी से टीचिंग करियर की शुरुआत की थी. जबकि वे पुणे यूनिवर्सिटी में 1993 में पहुंची थीं।