Post Views: 723
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ऑफिस पहुंच चुका है. क्राइम ब्रांच की टीम आशीष से पूछताछ कर रही है. आशीष को सुबह 11 बजे पेश होना था, लेकिन वो लगभग 20 मिनट पहले ही क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गए.
-
बता दें कि आशीष मिश्रा के फरार होने की खबरें थी. हालांकि आशीष के वकील ने आज सुबह बताया कि आशीष मिश्रा तय समय पर पुलिस के सामने पेश होंगे. आशीष के वकील ने ये भी बताया था कि आशीष और मोनू लखीमपुर में ही हैं. बता दें कि आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) का बेटा है.इससे पहले हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा था आशीष मिश्रा कहां हैं? यह फिलहाल किसी को नहीं पता। आशीष के छिपे होने की आशंका के बीच उसके चचेरे भाई अमित मिश्रा का बयान आया। अमित ने दावा किया कि जल्द ही आशीष जांच में शामिल होंगे। भागने की कोई बात नहीं है।मंत्री पिता ने बेटे को बताया निर्दोषकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनका बेटा बीमार है और वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा। मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमें कानून पर भरोसा है। वह पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा।’अमित मिश्रा ने कहा कि यह कांग्रेस का फैलाया प्रोपेगेंडा है। आशीष घटना के वक्त बनवीरपुर में थे, मतलब मौका ए वारदात पर नहीं थे। वहीं आशीष के दूसरे भाई अभिजात मिश्रा ने बताया कि फिलहाल आशीष लखीमपुर खीरी में मौजूद नहीं हैं, लेकिन जैसे ही आएंगे पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।इससे पहले अजय मिश्रा ने अपने बेटे को ‘निर्दोष’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उनका बेटा ‘अस्वस्थ’ है और वह आज पुलिस के सामने पेश होगा. मिश्रा ने लखनऊ एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें कानून पर भरोसा है. मेरा बेटा निर्दोष है, उसे गुरुवार को नोटिस मिला लेकिन उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा.’ यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, उन्होंने कहा, “विपक्ष तो कुछ भी मांगता है”कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं- योगी आदित्यनाथबता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा था कि कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं है, लेकिन किसी के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं होगी. योगी ने कहा, ‘‘लखीमपुर खीरी की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार उसकी तह तक जा रही है. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, जब कानून सबको सुरक्षा प्रदान करने की गारंटी दे रहा है, तो किसी को भी अपने हाथ में कानून लेने का अधिकार नहीं है, चाहे वह कोई भी हो.’’वहीं लखीमपुर केस में किसी भी दबाव के तहत किसी भी कार्रवाई से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने इनकार किया है. यूपी के सीएम ने कहा है कि उनकी सरकार किसी पर भी महज आरोपों के आधार पर कार्रवाई नहीं करेगी. मुख्यमंत्री का कहना है कि ठोस सबूतों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगीBy; Poonam Sharmaताज़ातरीन खबरों के लिए पढ़ते रहे हिंद राष्ट्रखबर वही जो आपके लिए सही|