Last Date Under Purva Dasham Scholarship Scheme for the year 2023-24
अलीगढ़ 25 सितम्बर 2023 जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि शैक्षणिक सत्र- 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत समस्त वर्ग (सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक वर्ग) के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की निर्गत संशोधित समय सारिणी के अनुसार पूर्वदशम छात्रवृत्ति कक्षा 09 व 10 के लिए 15 सितम्बर 2023 से 10 नवम्बर 2023 तक निर्धारित कर दी गयी हैं।अधिक जानकारी के लिए विकास भवन स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश एवं समय सारणी बेबसाइट scholarship.up.gov.in पर प्रदर्शित है।
minority scholarship 2023-24 last date उन्होंने बताया कि जनपद में संचालित मान्यता प्राप्त कक्षा 9-10 के लिए विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायंे भरकर डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए 07 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 30 सितम्बर 2023 अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जनपद के सभी प्राधानाचार्य, प्राचार्य एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा को डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की आवश्यक कार्यवाही (अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बगैर) प्रत्येक दशा में ससमय पूर्ण करते हुए एक-एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कक्षा 9-10 के विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा बेस भरने के लिये पासवर्ड व डिजीटल सिग्नेचर रीसेट एवं डिजीटल सिग्नेचर प्रमाणित कराने के लिए विद्यालय प्रार्थना पत्र में आवश्यक दस्तावेज प्रधानाचार्य, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी का आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर जिला समाज कल्याण अधिकारी के समक्ष ससमय प्रस्तुत करें।
hindrashtra news द्वारा दी गई जानकारी को अपने सहयोगी के साथ शेयर करें और अपनी टिप्पणी कमेंट बॉक्स में जरूर दें।