विधानसभा चुनाव में बांटी गई शराब, 7 लोगों की हुई मौत

UttarPradesh| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच यूपी में एक दफा पुनः जहरीली शराब का प्रकोप देंखने को मिला है और इसके सेवन से तकरीबन 7 लोगों की मौत हो गई है और इस घटना में 12 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं।

घटना आजमगढ़ के माहुल कस्बे की है ग्रामीण लोगो ने आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया है। मामले को गति मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गांव वालों का कहना है की विधानसभा चुनाव के दौरान गांव में शराब का मामला तेज हो गया है और लोग अपना वोट बैंक मजबूत करने हेतु जनता को लालच दे रहे हैं।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक गांव के लोगों का कहना है की विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी लोगो को अपने अपने खेमे में करने हेतु दारू गोश्त व पैसा दे रहे हैं। वहीं आज की जहरीली शराब ने गांव का माहौल बिगाड़ दिया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra