लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राहुल गांधी को लगाई फटकार

Delhi| बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोकसभा में संसदीय प्रक्रिया का उचित रूप से पालन नहीं करने पर लोस अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाई है। संसद में अपनी बात प्रस्तुत करते हुए रागा ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद कमलेश पासवान को बोलने के लिए खुद ही अनुमति दे डाली। इससे अध्यक्ष बिड़ला गुस्से में आ गए, और कड़ी फटकार लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भाषण के बीच में ही रुकने की चेतावनी दे डाले।

दरअसल बुधवार को लोकसभा में संसदीय कार्यवाही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “मैं एक लोकतांत्रिक व्यक्ति हूं और मैं दूसरे व्यक्ति को सदन में बोलने की अनुमति दूंगा।” इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “यह अनुमति देने वाले आप कौन हैं? आप अनुमति नहीं दे सकते, यह मेरा अधिकार है।” उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा, “आपके पास किसी को अनुमति देने का अधिकार नहीं है, केवल अध्यक्ष को अनुमति देने का अधिकार है।”

बिड़ला ने रागा को कड़ी चेतावनी देते हुए चुप रहने को कहा, जिन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में अपने भाषण को रोकते हुए भाजपा सांसद पासवान को इशारा करते हुए बोले कि वे बोलें। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए बोले, “भारत पर एक राज्य के रूप में शासन नहीं किया जा सकता और राजा किसी की नहीं सुनते।”

गौरतलब है कि कल संसद में राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले कि- “सांसद कमलेश पासवान दलित हैं, वह जानते हैं कि दलितों के साथ कितना गलत हुआ है। वे अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन गलत पार्टी में हैं।” कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि- “मैंने उनको बोलते हुए सुना है। वह दलितों का इतिहास जानते हैं।” बहरहाल पासवान ने कहा कि- “मैं दलित समाज से आता हूँ और भाजपा ने मुझे तीन बार सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है”। उन्होंने यह भी कहा कि- “मेरे लिए इससे बड़ा ओहदा और क्या हो सकता है और मुझे साथ लेने की हैसियत इनकी कांग्रेस पार्टी की नहीं है।”

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store