विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि वह जब तक आईपीएल में खेलेंगे, अंतिम मैच तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB टीम के साथ ही जुड़े रहेंगे। Virat अगले सीजन में इस टीम की Captaincy नहीं संभालेंगे जिसका ऐलान उन्होंने पहले ही कर दिया है। एलिमिनेटर मैच में कोलकाता से मिली हार के बाद RCB का 14वें सीजन में सफर खत्म हो गया।
Virat Kohli के लिए थोड़ा emotional decision था इसलिए मैच के बाद उन्होंने कहा कि, ‘अब अगले 3 साल के लिए नए सिरे से टीम बनाने का समय है। मैं RCB के लिए ही खेलूंगा। मेरे लिए वफादारी बहुत मायने रखती है और इस टीम के साथ मेरा जुड़ाव IPL में मेरे आखिरी दिन तक रहेगा।’
विराट की Captaincy में RCB ने IPL में 140 मैच खेले और 66 में जीत दर्ज की जबकि 70 में हार झेलनी पड़ी। टीम 2016 में एक बार फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाई।
Virat ने आगे ये भी बताया कि ‘मैंने टीम में ऐसा कल्चर तैयार करने की कोशिश की है जिसमें युवा आकर आक्रामक खेल दिखा सकें। मैंने भारतीय टीम के लिए भी यही करने की कोशिश की है। मैं इतना ही कहूंगा कि अपना 120 प्रतिशत टीम को दिया और बतौर खिलाड़ी आगे भी देता रहूंगा।’
By:Tanwi Mishra
नई खबरों और जानकारी के लिए हमारे पेज हिन्दराष्ट्र को पढ़ना ना भूले।