MP News स्कूल में परीक्षा दे रहे थे छात्र तभी बजरंग दल ने कर दी पत्थरबाजी

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सेंट जोसेफ स्कूल मैं 12वीं की परीक्षा चल रही थी तभी बजरंग दल भंगवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पर हमला कर दिया जमकर पत्थरबाजी की।

भगवा संगठन के लोगों ने ज्ञापन देते हुए स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

पूरा मामला क्या है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें मिशनरी स्कूल के बच्चों को धर्मांतरण कराने की की चर्चा है इसमें दिखाया गया है कि कुछ बच्चों पर जल का छिड़काव किया जा रहा है।

घर पत्थरबाजी के बाद गंजबासौदा के अन्य मिशनरी स्कूल एवं चर्च की सुरक्षा बढ़ा दी गई है पुलिस और प्रशासन पर स्कूल के लोगों ने आरोप लगाया है कि पहले से ही उनको सूचना दी जा रही थी पर वक्त रहते उन्होंने उचित प्रबंधन नहीं किया।

स्कूल संचालकों ने धर्मांतरण के आरोप को नकार दिया वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी जांच के लिए मांग की पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से प्रशासन में कोई खास जवाब नहीं दिया।

आपके नजदीक सबसे बड़ा सवाल क्या देश संविधान से चलेगा यह संगठित भीड़ से?

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store