अजान के पक्ष में नासिक कमिश्नर दीपक पांडे का निर्देश पड़ा महंगा हुआ तबादला

महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के विवादित बयान देते हुए शिवसेना सरकार को धमकी दिया था कि 3 मई तक अगर मस्जिदों के लिए अगर आज आम बजने के लगे लाउडस्पीकर नहीं हटा तो लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे।

नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने एक निर्देश जारी कर कहा था कि मस्जिद के 100 मीटर के आसपास लाउडस्पीकर पर भजन और गाने बजाने कि किसी भी तरह की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सूत्रों के हवाले खबर है कि इस निर्देश के दो दिन बाद ही तबादला कर दिया गया था।

आपको बता दें कि 18 अप्रैल दिन सोमवार को निर्देश जारी करते हुए पांडे जी ने कहा था 3 मई से पहले लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने से पहले परमिशन लेना अनिवार्य है अगर कोई धार्मिक स्थल इस तरह का नहीं करेगा तो उस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर हिरासत में लिया जा सकता है।

निर्देश में कहा गया कि हर चर्च, मंदिर, गुरुद्वारा या मस्जिद को नासिक पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक आवेदन दाखिल करके लाउस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति लेनी होगी.

निर्देश में कहा गया के शहर की हर चर्च मंदिर गुरुद्वारा या मस्जिद को नासिक पुलिस आयुक्त कार्यालय मैं आवेदन दाखिल कर लाउडस्पीकर की अनुमति लेनी पड़ेगी।

राज ठाकरे के विवादित बयान पर पांडे ने यह आदेश जारी किया था।

आपको बता दें जयंत नायकनवारे पुलिस उप महानिरीक्षक वीआईपी सुरक्षा के लिए पांडे की जगह अब नासिक पुलिस आयुक्त होंगे।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुधवार को बड़े फेरबदल के तहत दीपक पांडे सहित करीब 40 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को पद नोट या स्थानांतरित किया गया।

आपको बता दें महाराष्ट्र सरकार में गिरी विभाग शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra