उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में कल अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया। बड़े बड़े समाचार चैनल एग्जिट पोल दिखाने लगे। वही जनता की नजरें 10 मार्च पर जाकर टिक गई। अब इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने एक बार पुनः योगी आदित्यनाथ पर के उस बयान को लेकर उनपर तंज कसा है जिसमे उन्होंने कहा था कि उनको मुसलमान से और मुसलमान को उनसे प्रेम है।
ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, जिस तरह समंदर के दो किनारे नहीं मिल सकते उसी तरह मज़लूम और ज़ालिम एक नहीं हो सकते योगी का प्यार चुनावी रैलियों के मंच से क्यूँ नहीं दिखाई दिया? ये कैसा प्यार है जिसका इज़हार चुनाव के बाद ही होता है? ग्रामीण आवास योजना के तहत 2019 से अब तक एक भी मुसलमान को घर क्यूँ नहीं मिला?
उन्होंने इस ट्वीट के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्लिम को तब नही याद करते जब वह चुनावी रैली कर रहे होते हैं और मंच से लोगों को सम्बोधित करते हैं। लेकिन उन्हें तब मुस्लिम की याद आ जाती है जब चुनावी रैली खत्म हो जाती है और नतीजे आने वाले होते हैं।
जिस तरह समंदर के दो किनारे नहीं मिल सकते उसी तरह मज़लूम और ज़ालिम एक नहीं हो सकते
योगी का प्यार चुनावी रैलियों के मंच से क्यूँ नहीं दिखाई दिया? ये कैसा प्यार है जिसका इज़हार चुनाव के बाद ही होता है? ग्रामीण आवास योजना के तहत 2019 से अब तक एक भी मुसलमान को घर क्यूँ नहीं मिला? 1/2 pic.twitter.com/Ml2gOASaCi
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 7, 2022