बिहार के प्रमुख नेताओं में से एक थे सिवान से चार बार के सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन।
कोरोना महामारी 2021 में 1 मई को निधन हो गया, खबर थी डॉक्टर शहाबुद्दीन इसी साल पैरोल लेकर अपने बेटे और बेटी का निकाह कराना चाहते थे और उनके बनाए प्रोग्राम के मुताबिक हुआ भी ऐसे पर वह इस दुनिया में नहीं रहे।
बिहार के दिग्गज नेता पूर्व सांसद मरहूम डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन चाहते थे कि उनके बेटे और बेटी की शादी उनके बताए मुताबिक हो और हुआ भी ऐसा पूर्व सांसद डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन के मुताबिक बेटे की शादी प्रतापपुर से कराना चाहते थे और बेटे की शादी जहां तय की थी चांदो पाली वहीं से निकाह हुआ।
डॉक्टर साहब उद्दीन के बेटी हीरा साहब डॉक्टरी की पढ़ाई की हुई है और और उनके दामाद भी पेशे से डॉक्टर हैं पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी रानी कोर्ट के चर्चित किसान सैयद इस्तकार खान के बेटे सादमान हैं।
और वही पिछले महीने 11 अक्टूबर को सादगी के साथ चांदो पाली गांव की लड़की जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से डॉक्टरी पूरा किया है उन्हीं से निकाह हुआ है।
लोगों का मानना है कि 2009 के बाद भले डॉक्टर साहब उद्दीन सक्रिय ना हो और इसी साल इस करोना महामारी मैं उनका निधन हो गया हो पर उनकी राजनीतिक रसूख आज भी बरकरार है खबर है कि कई बड़े दिग्गज देश-विदेश से शामिल हो रहे हैं।
पूर्व सांसद मरहम डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन के संबंध बॉलीवुड से भी थे संजय दत्त और शाहरुख खान जैसे दिग्गज नेताओं को भी शादी समारोह के लिए न्योता था।
झारखंड बिहार बंगाल के मुख्यमंत्री समेत देश के कई दिग्गज नेताओं को भी निमंत्रण गया था जिसमें कई शामिल भी हुए।
लालू परिवार और साहब परिवार का एक अटूट गठबंधन माना जाता है खबर है कि पूरी परिवार के साथ शहाबुद्दीन के प्रति गांव प्रतापपुर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी पहुंचे थे और यह दोनों ओसामा साहब के निकाह में भी शामिल हुए थे।
शहाबुद्दीन साहब के बेटे ओसामा साहब और हीरा साहब की शादी समारोह की तैयारियां कई दिनों से चल रही थी कई आंकड़ों में पंडाल लगाए गए थे ऐसा माना जा रहा है कि बिहार में अब तक की सबसे बड़ी शादी है।
500 चूल्हे का इंतजाम किया गया है वेज नॉनवेज जैसे कई तरह के पकवान बनाए गए हैं बावर्ची को उत्तर प्रदेश बिहार और बंगाल सहित कई जिलों से बुलाए गए हैं।
बिहार के दिग्गज नेता पूर्व सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर और सिवान के नया किला का बंगला रोशनी से जगमग आ उठा था रात में इस तरह की रोशनी देखने लायक थी सजावट को देखकर कई लोग किस सेल्फी लेने की होड़ भी थी।