यूपी में जारी सियासी युद्द में पक्ष विपक्ष के बीच तना तनी जारी है। एक ओर भाजपा अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है वही दूसरी और यूपी में साइकिल भी रफ्तार से चल रही है। सपा के प्रत्याशियों में ऐसा जोश है कि वह अपने अपने विधानसभा क्षेत्र से विपक्ष को पटखनी देने को तैयार खड़े हैं।
वही मऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार अब्बास अंसारी सुर्खियों में है ओर मऊ में इन्होंने विपक्ष के पसीने छुटा रखे हैं। अब्बास अंसारी सिर्फ रणनीतिक व्यक्ति नहीं है बल्कि यह शॉटगन शूटिंग में एक भारतीय खेल निशानेबाज हैं। अब्बास ने अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते हैं और अब यह मऊ विधानसभा से लोगों का दिल जीतने के लिए मैदान में उतरे है।
अब्बास अंसारी का कहना है वह मऊ में विकास के सभी रास्तों को खोलेंगे। पिछली सरकार में मऊ का विकास स्थगित हो गया लोगो को उनके अधिकारों से वंचित रहना पड़ा लेकिन इस बार यूपी परिवर्तन के साथ है मऊ परिवर्तन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। यह परिवर्तन मऊ के लोगो के लिए विकास के द्वारा खोल देगा और उन्हें उनके अधिकार दिलाने में मदद दिलाएगा।
जानकारी के लिए बता दें मऊ विधानसभा पर वर्ष 1993 से अंसारी परिवार का दबदबा बना हुआ है। आज तक इनके पिता जिस भी पार्टी से यहां से मैदान में उतरे है इन्हें जीत हासिल हुई हैं और सत्ताधारी दल भाजपा आज तक इस सींट पर जीत का स्वाद नहीं चख पाई है उनके प्रयास हर बार यहां विफल रहे हैं। वही अगर हम जनता के परिदृश्य से बात करें तो जनता का अब्बास अंसारी को बेहद प्यार मिल रहा है। इनके सामने विपक्ष का पलड़ा हल्का लग रहा है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इनकी रणनीति ने विपक्ष को नाकों चने चबवा रखे हैं।