उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में एक और भाजपा की जीत का जश्न जारी है। वही दूसरी ओर कांग्रेस और बसपा के खराब प्रदर्शन की चर्चाएं हर ओर है। बसपा ने यूपी में इन बार बेहद की खराब प्रदर्शन किया है। बसपा के खराब प्रदर्शन के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती को लोगो की अलोचनात्म टिप्पणी भी सुननी पड़ रही है। इनकी पार्टी के नेताओं में निराशा का भाव छलक रहा है।
वही अब इस सब को मायावती ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है और कहा है कि, यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
1. यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
— Mayawati (@Mayawati) March 12, 2022
उन्होंने आगे कहा, इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता श्री सुधीन्द्र भदौरिया, श्री धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, श्री फैजान खान व श्रीमती सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।
2. इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता श्री सुधीन्द्र भदौरिया, श्री धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, श्री फैजान खान व श्रीमती सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।
— Mayawati (@Mayawati) March 12, 2022
बता दें बसपा को यूपी में महज एक सींट पर जीत हासिल हुई है वही मायावती के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है भाजपा को सिर्फ़ BSP ही रोक सकती है – मायावती
ये बात 1 सीट जितने वाली BSP बोल रही है. जिसने भाजपा को जीताने के लिए अपनी पार्टी को क़ुर्बान कर दिया उसके मुँह से ऐसी बातें शोभा नही देती…
भाजपा को सिर्फ़ BSP ही रोक सकती है – मायावती
ये बात 1 सीट जितने वाली BSP बोल रही है.
जिसने भाजपा को जीताने के लिए अपनी पार्टी को क़ुर्बान कर दिया उसके मुँह से ऐसी बातें शोभा नही देती…
— Salman Turki (@SalmanT23345785) March 12, 2022
बहनजी सतीश चंद्र मिश्र को जिम्मेदारियों से फ्री कीजिए, जब वो वोट हमें मिलता ही नहीं तो किसी ब्राह्मण को जिम्मेदारी देने का मतलब नहीं बनता है।
इनकी जगह पर किसी गुप्ता वैश्य को जिम्मेदार दे सकते हो क्योंकि वो अपने तो हैं।
जय भीम जय भारत— Raja Vikram Dev (@RAJAVIKRAMDEV1) March 12, 2022
By. Priyanshi Singh