हार के बाद बोली मायावती, बसपा प्रवक्ता नही दिखेंगे टीवी डिबेट में

उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में एक और भाजपा की जीत का जश्न जारी है। वही दूसरी ओर कांग्रेस और बसपा के खराब प्रदर्शन की चर्चाएं हर ओर है। बसपा ने यूपी में इन बार बेहद की खराब प्रदर्शन किया है। बसपा के खराब प्रदर्शन के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती को लोगो की अलोचनात्म टिप्पणी भी सुननी पड़ रही है। इनकी पार्टी के नेताओं में निराशा का भाव छलक रहा है।

वही अब इस सब को मायावती ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है और कहा है कि, यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।

उन्होंने आगे कहा, इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता श्री सुधीन्द्र भदौरिया, श्री धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, श्री फैजान खान व श्रीमती सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।

बता दें बसपा को यूपी में महज एक सींट पर जीत हासिल हुई है वही मायावती के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है भाजपा को सिर्फ़ BSP ही रोक सकती है – मायावती

ये बात 1 सीट जितने वाली BSP बोल रही है. जिसने भाजपा को जीताने के लिए अपनी पार्टी को क़ुर्बान कर दिया उसके मुँह से ऐसी बातें शोभा नही देती…

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra