उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जारी सियासी युद्ध के बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बिना उनका नाम लिए कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है की रेड अलर्ट का मतलब: लाल टोपी यूपी के लिए काल टोपीप्रदेश को बचाने के लिए कमल खिलायें।
रेड अलर्ट का मतलब:
लाल टोपी
यूपी के लिए काल टोपी
प्रदेश को बचाने के लिए कमल खिलायें— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 2, 2022
उन्होंने सपा अध्यक्ष का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके इस कटाक्ष ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। आप सपा और भगवा समर्थक आपस मे भीड़ गए हैं। एक यूजर केशव के इस ट्वीट का अर्थ समझाते हुए लिखता है। केशव मौर्य का मतलब: लकड़ी की स्टूल बाबा के लिए चापलूस मौर्य आत्मसम्मान बचाने के लिए भाजपा को हरायें।
केशव मौर्य का मतलब:
लकड़ी की स्टूल
बाबा के लिए चापलूस मौर्य
आत्मसम्मान बचाने के लिए भाजपा को हरायें— अश्विनी सोनी اشونی سونی (@Ramraajya) February 2, 2022
वहीं एक अन्य यूजर केशव के इस ट्वीट पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहता है की, पिछले 5 सालों से कमल ही खिला हुआ था, क्या किया..?आप रेड टोपी से डरे बैठे हो और जनता भगवां टोपी से डरी बैठी है.. बड़े शर्म की बात है कि 5 साल शासन करने के बाद भी जुबान से कोई मुद्दे की बात नहीं निकलती..।
पिछले 5 सालों से कमल ही खिला हुआ था, क्या किया..?आप रेड टोपी से डरे बैठे हो और जनता भगवां टोपी से डरी बैठी है..
बड़े शर्म की बात है कि 5 साल शासन करने के बाद भी जुबान से कोई मुद्दे की बात नहीं निकलती..— sharwan sharma (@sharwan24530535) February 2, 2022