दिल्ली: दिल्ली समेत देश के हर कौने तक मीम टीम के सदस्य लोगों की सेवा में लगे रहते हैं, मीम टीम बड़े स्तर पर लोगों की मदद कर रही है, शिक्षा के क्षेत्र से लेकर चिकित्सा और गरीब बेटियों की शादी, और लोगों के लिए खाने पीने के तमाम इंतजाम टीम के सदस्य कराते हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दिन रात मेहनत करके लोगों को नई जिंदगी देने वाली वाली मीम टीम कोरोना काल में अचानक से चर्चाओं में आ गई थी।
आज राष्ट्रीय लोकदल के युवा प्रदेश महासचिव राजा भईया ने नई दिल्ली शहीद नगर स्थित मीम संस्था के एजुकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का दौरा किया। उन्होंने मीम के कार्यों की जमकर तारीफ की। राजा भईया ने कहा कि मीम टीम समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। यह काम मानवता की सच्ची सेवा है।
कोरोना काल में मीम टीम ने गरीबों-मजदूरों और जरूरतमंदों की हर संभव मदद की थी। घर-घर जाकर लोगों को खाना पहुंचाने से लेकर उनकी जरूरत की चीजें मुहैया करवाई जा रही थीं। मीम टीम को उनके इस उत्कृष्ठ कार्य के लिए देशभर में तमाम संगठनों द्वारा सम्मानित भी किया गया है।
मीम टीम के कोषाध्यक्ष अली जाकिर ने कहा कि असम बाढ़ सहित तमाम विपदाओं के वक्त देशवासियों का साथ दिया है। हमारी टीम ने सही मायनों में देश और राष्ट्र के लोगों की सेवा की है।
मीम संस्था के अध्यक्ष सैयद फरमान अहमद ने बताया कि मीम का काम समाजसेवा के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर है। हमारा एजुकेशनल सेंटर खोलने का मकसद यही है कि गरीब बच्चों को शिक्षित कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि राजा भईया एक जन नेता हैं जो देश के सभी शोषित वर्ग की आवाज उठाते रहे हैं, और युवाओं के लिए दिन रात खड़े रहते हैं, आज टीम ने उनको सम्मान दिया है।
इस दौरान मीम के पदाधिकारियों से राजा भईया को मोमेंटो और सॉल डालकर सम्मानित किया।
अन्य खबरें पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.offingus.hindrashtra