Meerut News : ग्राम जानी खुर्द जिला मेरठ मोहल्ला खेड़ा की समस्या पानी की निकासी को लेकर नाली बनवाने के लिए है जिसमें ग्राम प्रधान वेदपाल फौजी जी से कई बार गांव वालों ने निवेदन किया लेकिन प्रधान जी हमारी बात नहीं सुनते, गांव वाले कई सालों से परेशान है और घर की औरतें को सुबह-श्याम शौच करने के लिए बाहर जाना पड़ता है जब प्रधानमंत्री शौचालय योजना के विरुद्ध है।
गांव वालों ने वजह बताते हुए कहा पानी की निकासी को लेकर आए दिन झगड़ा का माहौल बना हुआ है कई सालों से परेशान है और हमें यह डर लगा रहता है कि हमारे घर की औरतों के साथ कोई हादसा ना हो जाए क्योंकि पानी के निकासी के लिए नाली नहीं बनी हुई है इसलिए शौच के लिए औरतों को घर से बाहर जाना पड़ता है और काफी शिकायत भी कर चुके।
ग्राम जानी खुर्द मेरठ के दबंग प्रधान वेदपाल फौजी से डरे हुए लोगों ने कहा हम और अब हमारे पास पलायन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा हुआ।
गांव के कुछ लोगों ने सूचना देते हुए hindrashtra news से ना बताने की शर्त पर कहां प्रधानमंत्री योजना के तहत शौचालय तो बन गया पर पानी निकालने के लिए नाली नहीं बन पाया जिसके चलते जल भराव की समस्या और गंदगी भरी रहती है और यही कारण की वजह से महिलाएं शौचालय होते हुए भी घर से जाने को मजबूर है।
गांव वालों ने कहा वेदपाल फौजी की दबंगई से गांव वाले पलायन करने पर मजबूर हैं और भविष्य में अगर इस कारण कोई गांव छोड़ने पर मजबूर होता है तो जिम्मेदार कौन होगा?