Bjp Aligarh Mayor Prashant Singhal से मिले मुस्लिम पार्षदों को दिया भरोसा

सपा पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्या को लेकर महापौर प्रशांत सिंघल से की मुलाक़ात

Aligarh New : सपा पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर महापौर प्रशांत सिंघल से मुलाक़ात कर अपने अपने वार्ड में होने वाली अव्यवस्थाओं से अवगत कराया जैसे पेयजल संकट पथ प्रकाश सफाई व्यवस्था और सराय रहमान के नाले को चार फ़िट चौड़ा और चार फ़िट गहरा और उसे ऊपर से ढकने का कार्य शामिल है.

इस अवसर पर महापौर ने भरोसा दिलाया कि आने वाले 2 महीनों में आपको बहुत कुछ बदलाव होने वाला है जिसमे आपकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा वार्ड 56 के पार्षद पति ने बताया कि स्मार्ट सिटी के लिए सबसे बड़ी परेशानी सराय रहमान का नाला है जो कि स्वच्छता कार्यक्रम के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है अगर इसे चार फ़िट गहरा चार फ़िट चौड़ा करके ढक दिया जाए तो इस तरह की परेशानी बिल्कुल खत्म हो जाएगी और हमारे वार्ड में दो हाई मास्क लाइट की भी आवश्यकता है.

जिसे महापौर जी को लिखकर दिया है वार्ड 64 के पार्षद गुलज़ार गुड्डू ने पेयजल आपूर्ति के लिए सबमर्सिबल पम्प वार्ड 77 के पार्षद पति इरशाद सैफ़ी ने और वार्ड 89 के पार्षद पति दिलशाद सैफ़ी ने भी पेयजल समस्या को लेकर लेटर दिया है जिसपर महापौर प्रशांत सिंघल ने आश्वस्त किया कि आपके सभी कार्य होंगे और आने वाले दो महीने में बहुत बदलाव देखने के लिए मिलेंगे इस अवसर पर वार्ड 56 से पार्षद पति रियासत सिद्दीक़ी, वार्ड 64 से पार्षद गुलज़ार गुड्डू,वार्ड 77 से पार्षद पति इरशाद सैफ़ी,वार्ड 89 से पार्षद पति दिलशाद सैफ़ी, इमरान खान,कमालुद्दीन सैफ़ी,अरशद पतंग,वसीम राजा,आदि लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store