दिनांक:- 18-07-2023 को ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी एवं महानगर अध्यक्ष बुन्दू खाँ नेताजी के नेतृत्व में अलीगढ़ कमिश्नरी जाकर अलीगढ़ जनपद और महानगर की ज्वलंत शील समस्याओं को लेकर अनूपशहर रोड़ जिला कार्यालय से ट्रैक्टर टिर्री मोटरसाइकिलओं से अलीगढ़ कमिश्नरी जाकर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम नायब तहसीलदार अंजली सिंह को पांच सूत्रिय ज्ञापन शौंपा जिसमें अलीगढ़ जिले में भारी बारिश के कारण यमुना नदी एवं गंगा नदी के किनारे बसे गांव के किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है को उचित मुआवजा दिलाया जाए आवारा पशु एवं गोवंश किसानों की फसल को बर्बाद कर देते हैं इनका स्थाई इनतजाम कराकर फसलों की बर्बादी को रोका जाए.
अलीगढ़ महानगर में थोड़ी सी बारिश होने पर पूरा शहर ताल तलैया बन जाता है खासकर भुजपुरा शाह जमाल महफूजनगर मेरिस रोड़ जीवनगढ़ जाकिर नगर रजा नगर जमालपुर मौलाना आजाद नगर शहंशाहबाद आदि क्षेत्रों में जलभराव से लोगों का घरों से निकलना बच्चों का स्कूल जाना तक बन्द हो जाता है इसकी एक वजह नगर निगम की नाकामी है क्योंकि नालों की तलीझाड़ सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए का बंदरबांट हो जाता है और बरसात शुरू होने के बाद नालों की सफाई का नाटक किया जाता है थोड़ी सी सिल्ट दोपहर बाद निकाली रात को बारिश हुई सिल्ट वापस नालों में चली जाती है इसी बरसात में महफूज नगर में जलभराव हो जाने से एक मकान धराशाई हो गया जिसमें दब कर मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गयी एक बच्चा सराय रहमान नाले में गिर कर डूब जाने से मौत हो गयी सरकार द्वारा मां बेटी के वारिसों को एक सरकारी आवास मृतकों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
सबसे अहम बात यह है अलीगढ़ महानगर को सरकार ने स्मार्ट सिटी घोषित कर अरबों करोड़ों रुपया अलीगढ़ महानगर के दिया यहां सड़कों को खोदने बनाने में दिखाकर बंदर बांट कर लिया अलीगढ़ शहर बरसात में स्मार्ट सिटी नहीं नर्क सिटी बन जाता है ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष यामीन अब्बासी एवं महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी के साथ जिला मुख्य महासचिव मुमताज अख्तर उर्फ बब्बू प्रधान,जिला उपाध्यक्ष सलमान तूफानी,जिला महासचिव यूनुस मलिक उर्फ पप्पू ,वरिष्ठ नेता बशीर अल्वी,जिला कार्यालय प्रभारी नईमुद्दीन,जिला सचिव मुख्तार खां,जिला कोषाध्यक्ष मो. फैजान, जिला सचिव जान मोहम्मद अल्वी,गुलशेर अब्बासी,रऊफ चौधरी,नसीर मेव,बन्ने टेलर,जमालुद्दीन मलिक,महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजीर अहमद हप्पू ,महानगर कोषाध्यक्ष सिताबुद्दीन मलिक,सलमान मलिक,जुल्फिकार मलिक,वार्ड अध्यक्ष अहमद खान,सलीम खां,इदारत खां ठेकेदार,हाजी नसीर खा,शब्बीर खां,रिजवान अब्बासी,राजुद्दीन खां,याकूब अली,शमसुद्दीन टेलर,इरशाद,मौ.नजदीक,महताब मलिक आज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।