नागा जनजाति समूह कि गृह मंत्री अमित शाह से जबरदस्त नाराजगी पांच मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बीते दिनों आसाम राइफल द्वारा नागालैंड के 14 लोगों की मौत हुई थी आसाम राइफल को देश विरोधी गतिविधियों की सूचना मिली थी पर मुठभेड़ के दौरान आम लोगों की जान चली गई.

नागालैंड में जहां घटना हुई उस जिले का नाम मौन है वहां कोनियाक में नागा जनजाति का उच्च निकाय है.

निगाहे की पहली मांग है कि सक्षम जांच एजेंसी के तहत तत्काल स्वतंत्र जांच कमेटी का गठन किया जाए जो सरकार द्वारा विशेष जांच दल के 2 सदस्य नागा नागरिक समाज से होने चाहिए ताकि सही तरीके से जांच हो पाए और उनकी मांग यह भी है इस सैन्य कर्मी पर कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए और दंडित होना चाहिए और इसका सार्वजनिक रूप से 30 दिन में सबके सामने आ जाना चाहिए.

निकाय ने यह भी मांग रखी किमोन जिले के असम राइफल की तत्काल वापसी एवं पूर्व पूर्वोत्तर भारत से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम या AFSPA निरस्त हो.

नागालैंड के मुख्यमंत्री ने नेफयू रियो और मेघालय पर उनके समक्ष कोनराड संगमा ने भी सुरक्षा बल विशेष अधिकार खत्म करने की मांग की है.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra