मंत्री ने फहराया उल्टा झंडा, विपक्ष ने मांगा मंत्री से इस्तीफा

केरल| आज जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस का त्यौहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मना रहा था। वहीं इस बीच केरल के एक मंत्री ने इस समाहरोह के दौरान देश के राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया। झंडे के उल्टा फहराने को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है और मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।

वहीं मंत्री ने एक बयान में कहा, झड़ा उल्टा फहराया गया लेकिन इसमें उनकी कोई भूल नहीं है। क्योंकि उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े हुए अधिकारियों द्वारा रस्सी थामते ही झंडा फहरा दिया। इतना ही नहीं मंत्री ने इस मामले में जिला पुलिस प्रमुख और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट से जांच पड़ताल करने को कहा है इसके साथ ही गलती करने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के लिए बता दें माकपा नीत एलडीएफ के सहयोगी इंडियन नेशनल लीग (आईएनएल) के उम्मीदवार देवरकोविल जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे उन्होंने ही इस समाहरोह में उल्टा झंडा फहराया था।

By. Priyanshi Singh