अलीगढ़18दिसम्बर अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के तत्वाधान में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जामियां उर्दू कालेज ऑफ एजुकेशन मेडीकल रोड़ में मनीष कुमार उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग की अध्यक्षता एवं श्रीमती स्मिता सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में मनाया गया। मा० सदस्या अल्पसंख्यक आयोग उ0प्र0, कु. अनिता जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार अल्पसंख्यकों के हितों के प्रति संवेदनशील एवं कृतसंकल्पित है। कार्यक्रम का संचालन श्री सैयद राजिद अली ने किया।
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं में मुख्य रूप से फरहत अली खान, जामियां उर्दू डा० सादिक अली खॉन प्राचार्य जामियां उर्दू कालेज ऑफ एजुकेशन, सरदार दलजीत सिंह, जॉनी फास्टर, जयसिंह सुमन, डा० यूनुस अली प्रधानाचार्य मदरसा लुत्फ़िया अरबिया, सफी-उर-रहमान प्रधानाचार्य मदरसा इस्लामियां जामा मस्जिद, प्रधानाचार्या मदरसा सिराजुल उलूम निस्वां कालेज प्रधानाचार्य मदरसा अरबिया बालाय किला, मो० इब्राहिम, जमरूल हुसैन प्रबन्धक एचआई इण्टर कालेज, तारिक बिन इकबाल मैनेजर एम०एफ०यू० कालेज, डा० फहद अली खॉन जामियां उर्दू, रिजवान अली खॉन रजिस्ट्रर जामियां उर्दू, मुजफ्फर अली प्रबन्धक मदरसा सर सैयद हाई स्कूल, सैयद फहद अली संचालक मदरसा वर्दा बेसिक एकेडमी, मो० रिजवान प्रधानाचार्य मदरसा एस० इस्लामिया एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
स्मिता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस गत वर्ष की भॉति इस वर्ष भी अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु जन मानस को जागरूक बनाने के लिये मनाया जा रहा है। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के आयोजन के अवसर पर उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन, पारसी) के कल्याणार्थ संचालित निम्न योजनाओं जैसे पूर्व दशम छात्रवृत्ति तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना, मदरसा आधुनिकीकरण योजना तथा शादी अनुदान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सैयद राजिद अली एवं सरदार दलजीत सिंह जी ने कहा कि किसी समुदाय की तरक्की का रास्ता केवल तालीम से जाता है, इसलिए आप लोग अपने बच्चों को तालीम दिलायें। जयसिंह सुमन ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के कथन को दोहराते हुए कहा कि आधी रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अवश्य दिलाओ। जो लोग शिक्षा से जुड़े हुए है वह शिक्षा के लिए इदारे खोलें।
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मदरसों के एवं अल्पसंख्यक संस्थाओं के छात्र, छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें एम0एफ0आई एकेडमी, मदरसा के०जी०एन० स्कूल, एम०एफ०यू० कालेज मदरसा सर सैयद हाई स्कूल, एच0आई0 इ०का०, नेशनल इ0का0 मदरसा लुत्फ़िया अरबिया, मदरसा इस्लामिया जामा मस्जिद, सिराजुल उलूम निस्वां कालेज, मदरसा अरबिया बालाय किला, मदरसा अलहम्द इस्लामियां के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रादर्शिनी में बहतरीन मॉडल रखे गये और उन मॉडलों की गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया गया। अवलोकनापरान्त छात्र – छात्राओं की प्रतिभा की सभी अतिथितियों द्वारा सराहना एवं प्रशंसा की गई। विज्ञान प्रदर्शिनी में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को मैडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अन्त में जामियां उर्दू कालेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डा० सादिक अली खान ने कार्यक्रम में पधारे