अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के पास खैर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर राजपुर से फोन आया कि विधायक जी हमारे गांव के कब्रिस्तान की जमीन पर कुछ भूमाफिया अवैध कब्जा कर रहे हैं। हमारी बहन बेटियों को मारपीट के यहां से भगा रहे हैं। पुलिस हमारी मदद नहीं कर रही है। पुलिस ने हमारे दो बुजुर्गों और दो बच्चों को जेल भेज दिया है। हमारी मदद कीजिए हमें इंसाफ दिलाइये। यह सुनकर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान पीड़ितों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से मिले और उनके समक्ष पूरी बात रखी। इस पर उन्होंने तत्काल मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि कब्रिस्तान की जमीन मेन रोड पर होने की वजह से कीमती है जिसकी वजह से भू माफियाओं की नजर उस कब्रिस्तान की जमीन पर है। सत्ता का संरक्षण मिलने की वजह से भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। लेकिन मुझे न्यायपालिका से उम्मीद है कि पीड़ितों को इंसाफ मिलेगा। कब्रिस्तान की 1 इंच जमीन भी भू-माफियाओं को नहीं लेने दुंगा।
हाजी जमीर उल्लाह खान
पूर्व विधायक स.पा.
कोल अलीगढ़