सर सैयद अहमद खान राजनीतिक व्यक्ति और एक महान दूरदर्शी थे।
इस ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल लेवल पर किया गया।
सर सैयद अहमद खान जी के राजनीतिक दृष्टिकोण के विषय पर यह प्रतियोगिता आधारित थी।
आज इसके परिणाम घोषणा होना था। इस प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम हमारे चीफ गेस्ट Dr. Shariq Aqeel जी ने किया।
उन्होंने सैयद अहमद खान जी की सोच की दाद देते हुए कहा कि वो सिर्फ वर्णन की सोच न रखकर आगे भविष्य को देखते अपने कार्य को प्रगति देते थे।
हमारे गेस्ट ऑफ ऑनर Dr. Kuldeep Ujjwal पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री जी ने राजा राम मोहन राय और सर सैयद अहमद खान के विचारों को एक जैसा बताया उन्होंने आगे कहा की दोनों की सोच समाज सेवा व शिक्षा की दिशा में बहुत बड़ा योगदान रहा है।
हमारे दूसरे गेस्ट ऑफ ऑनर Bachchan Ali Khan जी ने पॉलिटिकल विजन पर इतिहास के पन्नों पर नजर डालते हुए सर सैयद अहमद खान के empowerment views की व्याख्या करते हुए बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना के पीछे सर सैयद अहमद खान की क्या सोच थी उन्होंने बहुत सही ढंग से प्रस्तुत किया।
इन सभी ने सर सैयद अहमद खान की एक qoutes का जिक्र किया वो ये था कि हिंदुस्तान एक दुल्हन है और हिंदू मुस्लिम उसकी दो खूबसूरत आंखें हैं।
प्रथम विजेता Mohammad Waris जो कि BA Political Science AMU के छात्र है। बाकि विजेताओं के नाम इस प्रकार है, जिन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
SAHAR SALEEM
Mohd Waseem
Mohammad Kamran
GHULAM SERVER
Ebad Uddin
Mohd Imran khan
Neha Parvez
Rafiya Yusuf
Waseem Ahmad Mir
Preeti
Nikhat Parveen
जो विजेता मोहम्मद वारिस है उन्हें मोमेंटो के साथ हिंद राष्ट्र पर लिखने का मौका दिया जाएगा और जो बाकी विजेता है जिन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा उन्हें भी हिंद राष्ट्र में लिखने का मौका मिलेगा।
दिए गए जानकारी में अगर किसी तरह का सवाल हो आप ईमेल और व्हाट्सएप नंबर द्वारा पूछ सकते हैं।
WhatsApp: 9927373310
Email: hindrashtra@outlook.com
30 अक्टूबर को जो प्रथम विजेता है उन्हें मोमेंटो दिया जाएगा और इनके अलावा जिन लोगों के नाम हैं उन्हें इसी वेबसाइट द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगी।
By: Tanwi Mishra
Download Your Certificates from here:
Essay competition 2021 Nikhat Parveen
Essay competition 2021 Waseem Ahmad Mir
Essay competition 2021 Rafiya Yusuf
Essay competition 2021 Neha Parvez
Essay competition 2021 Mohd Imran Khan
Essay competition 2021 Ebad Uddin
Essay competition 2021 Ghulam Server
Essay competition 2021 Mohammad Kamran
Essay competition 2021 Mohd Waseem
Essay competition 2021 Sahar Saleem
Essay competition Mohammad Paras