नीट परीक्षा में मो.अयान खान ने 850 रैंक हासिल कर किया क्षेत्र का नाम रोशन
जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद सलमान
जनपद हाथरस के क्षेत्र किला मुरसान निवासी मोहम्मद अयान खान ने नीट परीक्षा में 670 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 850 रैंक प्राप्त किया.
और परीक्षा में बेहद शानदार कामयाबी हासिल की और परिवार व मुरसान का नाम रोशन किया वही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2023 का रिजल्ट बीती रात 10 बजे जारी किया गया।
परीक्षा में छात्र मोहम्मद अयान खान ने टॉप किया है। इस बार नीट यूजी की परीक्षा में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 1.39 लाख अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं, महाराष्ट्र (1.31 लाख) और राजस्थान (1 लाख से अधिक) के छात्र सफल हुए हैं।
वही मोहम्मद अयान खान ने बड़ी ही मेहनत और लगन के साथ परिवार के सहयोग से नीट परीक्षा में अव्वल नंबरों से अपने परिवार का ही नहीं पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है नीट यूजी की परीक्षा पास करने पर वह बहुत खुश हैं।
इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने पापा मम्मी और टीचर्स को दिया। वही उनके चाचा शकील खान पहले से ही डॉक्टर रहे हैं उन्हीं के नक्शे कदम पर चल कर मोहम्मद अयान खान ने आज उनका भी नाम फक्र से सर्वोच्च किया है नीट यूजी की तैयारी के दौरान मोहम्मद अयान खान के चाचा डॉक्टर शकील ने हर कदम पर मदद की।
एग्जाम का प्रेशर उन पर हावी नहीं होने दिया। यही वजह थी कि उन्होंने एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि नीट की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को MBBS कॉलेजों में प्रवेश के लिए एडमिशन दिया जाता है।