जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है
अपने खूंन से जिस जमीं को सींचा,उन बहादुरों को सलाम है….
डा. मुख्तार अहमद अंसारी साहब के यौमे पैदाइश पर प्रत्येक वर्ष की भांति आज डा.एम.ए.अंसारी इंटर कालेज युसुफपुर मोहम्मदाबाद, गाजीपुर में वार्षिकोत्सव मनाया गया था।
कालेज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान छात्र और छात्राओं के साथ साथ कालेज परिवार के शिक्षकों को मुख्य अतिथि पूर्व कबीना मंत्री माननीय श्री ओमप्रकाश सिंह जी और विशिष्ट अतिथि पूर्व कबीना मंत्री माननीय श्री अंबिका चौधरी जी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
दोनों अतिथियों ने डा.एम.ए.अंसारी साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमें प्रेरणा लेनी होगी डा. अंसारी साहब से जो उस समय वो मशहूर सर्जन होते हुए भी मुल्क को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व जीवन देश के लिए जीवन समर्पित कर दिया था, वो गांधी जी के सबसे पांच अहम मित्रों में से एक थे जिनके साथ बैठकर गांधी जी मुल्क को आजाद कराने के लिए रणनीतियां बनाते थे,वो कांग्रेस पार्टी के उस समय राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे तथा जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्यों में से एक थे व कुलपति भी रहे ।
कालेज परिवार के छात्र और छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, देशभक्ति, दहेज प्रथा, नारी सशक्तिकरण, शिक्षाप्रद कहानी आदि विषयों पर जीवंत दृश्य मंचन किया ।
इस मौके पर पूर्व विधायक जनाब शिबगतुल्लाह अंसारी साहब, पूर्व प्रमुख श्री लुटूर राय जी, चेयरमैन चितबड़ागांव श्री केशरीनंदन त्रिपाठी जी, चेयरमैन शमीम अहमद, मिस्बाहुद्दीन अहमद, उमर अंसारी समेत जिले के तमाम जनप्रतिनिधिगण, संभ्रांत नागरिक मौजूद रहें ।
अंत में आए हुए सभी अतिथियों के प्रति कालेज परिवार की तरफ से गाजीपुर के लोकप्रिय सांसद जनाब अफजाल अंसारी साहब ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।