सांसद-विधायक यह अनुशंसा करें कि आज़मगढ़ में हवाई पट्टी विस्तारीकरण परियोजना को रद्द किया जाए

जब प्रशासन मान लिया है कि किसान जमीन नहीं देंगे तो विस्तारीकरण परियोजना स्थगित नहीं रदद् की जाए

खिरिया बाग, आज़मगढ़ 12 फरवरी 2023. खिरिया बाग में 123 वें दिन धरना जारी रहा.

वक्ताओं ने कहा कि जब जिला प्रशासन ने कहा दिया है कि किसान जमीन नहीं देना चाहते तो ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की परियोजना को स्थगित नहीं रद्द कर देना चाहिए. जिलाधिकारी ने वार्ता में किसानों-मजदूरों से कहा कि आप विधायक या सांसद नहीं हैं जो परियोजना रदद् कर दी जाए. ऐसे में आज़मगढ़ के सभी सांसदों-विधायकों को यह संसुती करनी चाहिए कि आज़मगढ़ में हवाई पट्टी विस्तारीकरण परियोजना को रद्द किया जाए. जब तक किसानों-मजदूरों की जमीन छीनने की विस्तारीकरण की परियोजना रदद् नहीं होती तब तक धरना चलता रहेगा.

पिछले चार माह से खिरिया बाग, जमुआ हरिराम में विभिन्न गांवों के ग्रामवासी आजमगढ़ में हवाई पट्टी के विस्तार की परियोजना को रद्द करने की प्रमुख मांग को लेकर अनिश्चित कालीन सत्याग्रह कर रहे हैं. आजमगढ़ जिला प्रशासन से 6 राउंड की किसानों-मजदूरों की वार्ता के बाद प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से कह दिया है कि किसान अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हैं इसलिए अभी अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का विस्तारीकरण नहीं होगा. 2 फरवरी 2023 को वार्ता में जब जिलाधिकारी से वार्ताकारों द्वारा कहा गया कि आजमगढ़ में हवाई पट्टी के विस्तार की परियोजना रद्द की जाए, क्योंकि किसान-मजदूर जमीन-मकान नहीं देना चाहते हैं तब उन्होंने कहा था की आप सांसद या विधायक नहीं हैं जिनके कहने पर परियोजना रद्द की जा सकती है.

धरने को वेद प्रकाश उपाध्याय, तेज बहादुर, राम आसरे यादव, राम संभार प्रजापति, महेंद्र यादव, राम नयन यादव, राजीव यादव, राम राज, दुखहरन राम, रामरूप आचार्य, राम शबद निषाद, नन्हे यादव, राम कुमार यादव, नरोत्तम यादव, इसरावती, सुगंधा शर्मा, ओम प्रकाश भारती, अभिषेक यादव, अवनीश ने संबोधित किया. धरने की अध्यक्षता सुनीता शर्मा और संचालन राम आशीष गौड़ ने किया.

द्वारा-
रामनयन यादव
संयोजक, जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा
9935503059

*हम, भारत के लोग, देश के अन्नदाता-मेहनतकश*

अपने जनपद से पत्रकारिता हेतु एवं विज्ञापन के लिए ‌संपर्क करें।WhatsApp Only: 9927373310
ख़बर एवं सूचना, प्रेस विज्ञप्ति भेजें।hindrashtran@outlook.com 
खबरों से जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store
%d bloggers like this: