10 अगस्त 1581 आज ही के दिन मुग़ल बादशाह अक़बर ने अपने भाई मिर्ज़ा मुहम्मद हकीम को हराकर क़ाबुल फ़तह कर लिया था। बादशाह हुमायूं की वफ़ात के बाद क़ाबुल मिर्ज़ा मुहम्मद हकीम को मिला था लेकिन वो अपने बड़े भाई बादशाह अक़बर की रियासत पंजाब को अपनी रियासत में मिलने चाहते जिसके लिए कई बार पंजाब पर हमला भी कर चुके।
बार बार हमले से तंग आकर अक़बर ने 10 अगस्त 1581 को क़ाबुल पर हमला कर फ़तह कर लिया। अक़बर ने मिर्ज़ा मुहम्मद हकीम को तख़्त से हटाकर अपनी बहन बख्त-उन-निस्सा बेगम को क़ाबुल का गवर्नर बना दिया।
यह जानकारी फेसबुक पेज मुगल सल्तनत से ली गई है.