यूपी : बांदा जेल में बेटे की मुख्तार से 2 घंटे मुलाकात, उमर अंसारी बोले- पिता को चुनाव लड़ने से रोकने की तैयारी कर रही है सरकार.
विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी मंगलवार को उनसे मिलने बांदा जेल पहुंचे। उमर अंसारी ने करीब 2 घंटे तक मुलाकात की। जेल से बाहर आने के बाद उमर अंसारी मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि सरकार तैयारी कर रही है कि विधायकजी चुनाव न लड़ने पाए। जैसे भी हो, उनको चुनाव लड़ने से रोका जाए, लेकिन जनता इसका फैसला करेगी।
उनके साथ मुख्तार के वकील अनिमेष शुक्ला भी थे। हालांकि, जेल प्रशासन ने उनको अंदर जाने नहीं दिया, सिर्फ उमर अंसारी को मिलने की अनुमति दी गई। उधर, करीब एक हफ्ते पहले सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी मुख्तार अंसारी से जेल में मिलने पहुंचे थे। उन्होंने मुख्तार अंसारी को अपनी पार्टी से टिकट देने का ऐलान किया था।
उमर अंसारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी पिछले 16 साल से जेल में बंद है। जिन मामलों में उनको सजा सुनाई गई है, आज तक कोई भी मामला सिद्ध नहीं हुआ। सरकार द्वेष भावना के चलते कार्रवाई कर रही है। वो बीमारी से जूझ रहे हैं। उनको शुगर, बीपी और हार्ट की प्रॉब्लम है। सरकार के दबाव के चलते उनका इलाज तक नहीं किया जा रहा है।
वर्तमान में वह कमर के दर्द से पीड़ित हैं। जिसको लेकर डॉक्टरों ने फीजियोथेरैपी कराने की सलाह दी थी, लेकिन जेल प्रशासन उनका उपचार नहीं करा रहा है। बताया कि 16 नवंबर को एम्बुलेंस प्रकरण मामले की सुनवाई है, इसी के सिलसिले वो मुलाकात करने आए थे।
याद रहे कि कुछ समय पहले मुख्तार अंसारी ने अपनी जान को खतरा जताया था। मुख्तार ने आरोप लगाया था कि शासन, प्रशासन और जेल अधिकारी बांदा जेल में बंद पेशेवर अपराधियों को 5 करोड़ रुपए की सुपारी देकर उनकी हत्या कराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें जेल में खास सुरक्षा मुहैया कराई जाए।