डेस्क । उत्तरप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच समाजवादी पार्टी में एक बार पुनः पारिवारिक कलह को आग मिलती दिख रही है। समाजवादी पार्टी से पहले चाचा अलग हुए, बाद में वापस आ गए पर इस बार मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थामा लिया है।
न्यूज़ एजेंसी एनआईए से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपर्णा यादव ने उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली।
अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने से सियासत उफना पर आ गई है और अब यह कयास लगाया जा रहा है की उनके भाजपा में जाने से समाजवादी पार्टी को बेहद नुकसान झेलना पड़ सकता है। अब देखना ये है कि परिवारवाद की राजनीति क्या यूपी में परिवर्तन ला पाएगी या नही।