मुंबई| महाराष्ट्र में नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद भी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नही दिया है। अब इनके इस्तीफे के संदर्भ में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस प्रदर्शन कर रहे थे। जिन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें भाजपा नेता के साथ अन्य कई नेता भी राज्य मंत्री नवाब मालिक की गिरफ्तारी के बाद उनके इस्तीफे लेकर लगातार विरोध मार्च निकाला रहे थे।
जाने क्या है मामला:-
महाराष्ट्र सरकार के राज्य मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता नवाब मालिक को मनी लांड्रिंग मामले में हिरासत में लिया गया था और अब इस मामले में सुनवाई जारी है। समाचार एजेंसी एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार दाऊद इब्राहिम मनी लांड्रिंग केस में मालिक की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने इस मामले पर कहा है की मुझे अरेस्ट किया गया लेकिन मैं डरूंगा नहीं। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
मिथिलांचल (दरभंगा/ मधुबनी) के मेधावी छात्र जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और दिल्ली की अच्छी कोचिंग में बिना किसी शुल्क के NEET/IIT/CLAT (Medical/Engineering/ Law) की तैयारी (ऑनलाइन/ऑफलाइन) करना चाहते है तो उनके लिए आखरी मौका।
संपर्क सूत्र:- +91-9507461278, +91-97169 92451