पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का भागवत मान सरकार को फटकार, सुरक्षा भी वापस करो

पंजाब सरकार ने 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा कटौती कर आम जनता को लुभाने की कोशिश की है पर अगले ही दिन पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्दू मूसे वाला का दिनदहाड़े मर्डर हो जाता है इस पर केंद्र की भाजपा सरकार और अपोजिशन पंजाब की कांग्रेस आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री भागवत मान के ऊपर आरोप गढ़ दिया।

इस पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने दिन की सुरक्षा वापस ली गई थी उनकी वापस सुरक्षा दी जाए और लिस्ट स्वर जनिक होने पर फटकार भी लगाया।

पंजाब हरियाणा कोर्ट के आदेश पर जिन 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा हटाई गई थी उनको वापस सुरक्षा दी जाए।

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Govt) के फैसले पर अपनी टिप्पणी करते हुए सुरक्षा दोबारा बहाल करने की बात की गई है।

पंजाब हरियाणा कोर्ट ने भागवत मान सरकार को फटकार लगाते हुए कहा 424 बीआईपी सुरक्षा की लिस्ट सार्वजनिक कैसे हो गई।

आपको बता दें कि सुरक्षा कम होने के कारण पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्दू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala Murder) की गोली से भूनकर हत्या कर दी गई थी।

और इस घटना के बाद पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का भागवत मान सरकार के खिलाफ बड़ा फैसला आया है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store