एएमयू का जनसंचार विभाग आउटलुक-आईसीएआरई रैंकिंग में चौथे स्थान पर

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का जनसंचार विभाग हाल ही में जारी आउटलुक-आईसीएआरई रैंकिंग 2022’ में चौथे स्थान के साथ देश के मीडिया अध्ययन के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय संस्थानों की सूची में शामिल हो गया है।

जनसंचार विभाग का चयन शैक्षिक विशिष्टता

विशिष्टता, बुनियादी ढांचे और सुविधाओं, व्यक्तित्व विकास, उद्योग एक्सपोजर और प्लेसमेंट के मामले में राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में सरकार की मंजूरी या संबद्धता रखने वाले शीर्ष पांच संस्थानों/विभागों में इसे शामिल किया गया है। जनसंचार विभाग ने हाल ही में एक अत्याधुनिक फ्रैंक एंड डेबी इस्लाम ऑडिटोरियम की स्थापना की है जहां शैक्षिक उद्देश्यों के लिए फिल्में दिखाई जा सकती हैं। इसमें तीन कैमरों वाला एक स्टूडियो भी है।

शिक्षकों और छात्रों को बधाई देते हुए एएमयू के प्रो वाइस चांसलर प्रो मुहम्मद गुलरेज़ ने कहा कि रैंकिंग महत्वपूर्ण है क्योंकि यह प्रतिभाशाली और गंभीर छात्रों को कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश की ओर आकर्षित करती है। एएमयू समुदाय को इस बात का गर्व है कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग भारत में ज्ञान के सर्वाेच्च केंद्र के रूप में अपनी विशिष्टता साबित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एएमयू में पढ़ने वाले छात्रों और शोधार्थियों को बेहतरीन पेशेवर बनने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

जनसंचार विभाग के प्रमुख प्रो. पीताबास प्रधान ने कहा कि छात्र जन संचार शिक्षा के लिए एएमयू पसंद करते हैं क्योंकि विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षणों में हमारी रैंक शिक्षा की उच्च गुणवत्ता और बेहतर रोजगार की संभावना को दर्शाता है। हम सिद्धांत और व्यवहार के सर्वाेत्तम संयोजन के साथ पढ़ाने का प्रयास करते हैं ताकि छात्र टीवी, प्रिंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म, जनसंपर्क और विज्ञापन में उपलब्ध अवसरों का अधिकतम लाभ उठा सकें।

विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. एम. शाफे किदवई ने कहा कि जनसंचार विभाग ने अकादमिक और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। उन्होंने कहा कि परवेज आलम (बीबीसी), सैफ खालिद (अल जज़ीरा), रोमाना इसरार (एबीपी न्यूज), अनुज कुमार (द हिंदू), आरिफ खानम (द वायर), ब्रजेन्द्र पराशर (हिंदुस्तान टाइम्स), समीरा खान (टीवी 9) पूनम शर्मा (आज तक), हिना जुबैर (टीवी 18) जैसी मीडिया हस्तियों ने एएमयू जनसंचार विभाग में अध्ययन किया है।

जनसंचार विभाग अभिसारी पत्रकारिता, टीवी समाचार और करंट अफेयर्स प्रोडक्शन, फिल्म और सांस्कृतिक अध्ययन, विज्ञान और स्वास्थ्य संचार, और मीडिया और पर्यावरण को कवर करते हुए परास्नातक, पीएचडी और स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम की डिग्री प्रदान करता है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store