Aligarh News AMU 20 नवंबरः Aligarh Muslim University के Department of Linguistics द्वारा Kennedy Auditorium AMU में आयोजित भारतीय भाषा विज्ञान सोसाइटी के 45वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के उद्घाटन समारोह को आनलाइन संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केन्द्रीय शिक्षा सचिव के संजय मूर्ति, आईएएस ने कहा कि भाषा विज्ञान सभी विषयों की जननी है और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार मातृ भाषा शिक्षण पर बहुत बल दिया गया है। इसमें भाषा विज्ञान के सभी क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार यह एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है जिसका प्रभाव स्कूली शिक्षा पर भी पड़ेगा और उसका वैश्विक स्तर पर बहुभाषायी उपयोग होगा।
Amu Acting VC कुलपति Professor Mohammad Gulrez ने कहा कि भाषा विज्ञान विभाग विश्वविद्यालय का एक महत्वपूर्ण विभाग है, जिसके द्वारा पूर्व में भी महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कला संकाय के प्रमुख विभागों में से है। आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर श्रीश चैधरी ने इस महा सम्मेलन को भाषा विज्ञान के क्षेत्र में एक सराहनीय और उपयोगी कदम बताया।
मानद् अतिथि भारत सरकार के रसायनिक एवं उरर्वक मंत्रालय के उप महानिदेशक गंगा कुमार आईएएस ने इस महासम्मेलन की सफलता हेतु बधाई देते हुए प्रो. वारसी द्वारा आयोजित किये गये समारोह की प्रशसा की।
AMU Registrar Mohammad Imran IPS ने कहा कि यह सम्मेलन विश्व में नवीन कीर्तिमान स्थापित करने में सहायतार्थ होगा और भविष्य में नये आयामों को खोलेगा।
भाषा विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एमजे वारसी ने सभी आगुन्तक विद्वानों का स्वागत किया।
प्रोफेसर जी उमा माहेश्वर राव अध्यक्ष एलएसआई और प्रोफेसर शोभा सत्यनाथ, उपाध्यक्ष एलएसआई व कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर आरिफ नजीर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
उपस्थितजनों का आभार मसूद अली बेग ने जताया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शबाना हमीद ने किया।
इस अवसर पर मंच पर मौजूद अतिथियों ने विभाग के जर्नल, बुक आफ एब्सट्रेक्ट तथा प्रोफेसर वारसी की पुस्तक जदीद लिसानियात का भी विमोचन किया।