Rakesh Tikait ने Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat के दौरान कहा जाना ही होता संसद जाते जहां कानून बने हैं, लाल किले पर उनको धोखे से ले जाया गया

कई महीनों से चल रहे किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई है, जिसमें किसान नेताओं के अलावा हजारों की संख्या में कई राज्यों से किसानों ने भी भाग लिया।

Sanyukt Kisan Morcha (SKM) के Rakesh Tikait ने भी महापंचायत में भाग लिया और मुजफ्फरनगर पहुंचे।

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat के दौरान उन्होंने कहा कि जब तक भारत सरकार किसान आंदोलन को चलाएगी तब तक यह आंदोलन चलेगा, जब सरकार बातचीत करेगी तो हम बात करेंगे और उनके बात ना मानने तक आंदोलन चलता रहेगा।

90 साल तक देश ने आजादी के लिए लड़ाई की थी, अब पता नहीं आंदोलन कब तक चलेगा, हमें तो जानकारी नहीं है ।

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat में भाग लेने के लिए पंजाब के अमृतसर से दिल्ली के लिए किसान रवाना हो चुके हैं, जो कल सिंधु बॉर्डर जाएंगे।

Rakesh Tikait ने Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat में कहा कि, हम संकल्प लेते हैं हम इस धरने की जगह को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वहां हमारी कबर क्यों ना बन जाए और जरूरत पड़ने पर हम जान तक दे देंगे लेकिन जीत ना मिलने तक हम इस जगह को नहीं छोड़ेंगे l

केंद्र पर निशाना साधते हुए टिकैत ने कहा कि हम उन सरकार के खिलाफ काम करेंगे, जो सरकार हमारे खिलाफ काम करेगी l उन्होंने तो सरकार को तालिबान के साथ जोड़ दिया, उनकी तुलना तालिबान से की कहा कि बीजेपी का देश की संस्था पर कब्जा है l

Rakesh Tikait का यह भी कहना है कि लाल किले पर उनको धोखे से ले जाया गया है, उनके लोग वहां नहीं गए l उनको आप ले गए हैं l अगर उनको जाना ही होता तो वह संसद जाते जहां कानून बने हैं l

Rakesh Tikait ने PM Modi, अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को बाहरी बताते हुए कहा कि, यह सारे बाहरी है इनको यूपी से निकालना होगा मोदी सरकार बस तोड़ने का ही काम करती है।

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat में आए कुछ लोगों ने बीजेपी के होल्डिंग और बैनर फाड़ दिए, पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ खुब नारेबाजी की।

किसान Kisan Mahapanchayat में पंजाब और हरियाणा से बहुत किसान आए हैं l उन मैं कुछ अपने निजी वाहनों के साथ पहुंचे जिनमें बस, ट्रक और बड़ी संख्या में लग्जरी गाड़ियां भी शामिल है l

इस Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat में राजनीतिक लोगों को मंच पर बैठने की अनुमति नहीं थी l

मेघा पाटकर ने 2013 के दंगों को याद करके कहां की पिछली बार आए और घर घर पहुंचे थे, फिर से आज हम आए हैं , पर अब दंगा नहीं करेंगे पंगा लेंगे और यह पंगा हम मोदी सरकार से लेंगे उन्होंने नोटबंदी करी थी हम वोटबंदी करेंगेl

पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़कर खूब हिस्सेदारी निभाई हरियाणा के काफी राज्यों से महिलाएं भी महापंचायत में पहुंची l कर्नाटक के भी कई किसान दलों ने इस पंचायत में भाग लिया l

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat की वजह से मुजफ्फरनगर रविवार को सुबह से नहीं खुला l दुकान रेडी सब बंद थे, बाजारों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया l

वहां बस किसानों की भीड़ देखने को भीड़ इतनी थी कि लोग सड़क गलियों में बैठकर भाषण सुनते हुए नजर आए।

By- Kriti Raj Sinha

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store