जानसठ मुजफ्फरनगर: साइंटिफिक रिसर्च अकेडमी के तत्वावधान में मौलाना मोहम्मद हनीफ पब्लिक लाइब्रेरी की एक बैठक आयोजित हुई।
जिसमें मौलाना मोहम्मद हनीफ पब्लिक लाइब्रेरी कार्यकारणी का गढन का एलान किया गया जिसकी अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद बुरहान क़ासमी ने की।
जिसमें हाजी मुहम्मद क़ासिम बाबू जी को संगरक्षक मौलाना मोहम्मद बुरहान क़ासमी को अध्य्क्ष, हाफिज नसीम अहमद को कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. नसीम अहमद और मास्टर नज़र मुहम्मद को उपाध्यक्ष, मौलाना मोहम्मद नईम को महासचिव, क़ारी मुहम्मद सुहैल अख्तर रहीमी और मौलाना मोहम्मद अरमान शाहिद क़ासमी को सचिव और मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अब्दुल्ला को डायरेक्टर बनाया गया। और बैठक में लाइब्रेरी के विस्तार पर भी चर्चा हुई।
सभी पदाधिकारियों ने लाइब्रेरी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। डॉ नसीम कंपटीशन की तैयारी के लिए अच्छी किताबें खरीदने पर जोर दिया इसी के साथ मास्टर नज़र मुहम्मद ने गाईडेंस सेन्टर खोलने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। आखिर में मौलाना मोहम्मद बुरहान क़ासमी की दुआ पर मीटिंग समाप्त हुई।